Bangladesh Premier League 2026: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की नई फ्रेंचाइजी नोआखाली एक्सप्रेस लगातार सुर्खियां बटोर रही है, ऑक्शन के बाद से ही टीम एक के बाद एक बड़े फैसलों से चलते फैंस का ध्यान खींच रही है. अब इस खिलाड़ी ने एक बाप-बेटे की जोड़ी को साइन किया है, ये जोड़ी पहली बार किसी बड़ी लीग में एक साथ खेलती हुई नजर आने वाली है. ये बाप-बेटे की जोड़ी इससे पहले घरेलू क्रिकेट में साथ खेल चुके हैं.
एक-साथ खेलेगी ये बाप-बेटे की जोड़ी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 में अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखिल एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. नोआखाली एक्सप्रेस ने मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखिल को भी टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है .कुछ दिन पहले ही नोआखाली ने मोहम्मद नबी को साइन किया था और अब उनके बेटे हसन की भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी.
View this post on Instagram
हसन ईसाखिल और मोहम्मद नबी इससे पहले अफगानिस्तान के घरेलू क्रिकेट में साथ खेल चुके हैं. हसन ने अभी तक अफगानिस्तान की सीनियर टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अंडर-19 लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दूसरी ओर, मोहम्मद नबी बीपीएल के पुराने खिलाड़ी हैं. उन्होंने फॉर्च्यून बरीशल के साथ खिताब जीता है और लीग में पांच अलग-अलग टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. इस बार वह आईएलटी20 के अपने कमिटमेंट्स पूरा करने के बाद बीपीएल में नोआखाली की तरफ से खेलेंगे.
19 साल के हैं हसन ईसाखिल
हसन ईसाखिल सिर्फ 19 साल के हैं, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वह अभी तक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 330 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं. वहीं, उन्होंने अभी तक 30 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.18 की औसत से 734 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 124.19 का ही है.