BPL 2026: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन, पाकिस्तानी गेंदबाज ने लगवा दिया सिक्स, जीता हुआ मैच हारी टीम

Bangladesh Premier League: पाकिस्तान के खिलाड़ी जहां जा रहे हैं, वहीं उनकी पिटाई हो रही है. बिग बैश लीग में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी के बुरी तरह फेल होने के बाद अब पाकिस्तानी ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने खराब गेंदबाजी से अपनी ही टीम को मैच हरवा दिया. फहीम अशरफ ने सिल्हट टाइटंस के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगवा दिया जिसके चलते उनकी टीम जीता हुआ मैच हार गई. रंगपुर राइडर्स टीम को आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने फहीम अशरफ की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी.

आखिरी ओवर में बचाने थे 9 रन

सिल्हट की टीम को रंगपुर के खिलाफ 112 रन बनाने थे. आखिरी 6 गेंदों पर उसे 9 रनों की दरकार थी. पहली पांच गेंदों पर फहीम ने कमाल गेंदबाजी की और उन्होंने 3 रन देने के साथ-साथ मोईन अली का विकेट चटकाया. लेकिन आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने डीप एक्स्ट्रा कवर एरिया में छक्का लगाकर फहीम अशरफ की सारी मेहनत खराब कर दी. रंगपुर की टीम जीता हुआ मैच हार गई.