Hassan Eisakhil-Mohammad Nabi: कहते हैं जैसा बाप, वैसा बेटा. लेकिन, तब क्या हो जब बेटा अपने पिता से भी आगे निकल जाए? वो पल एक पिता के लिए गर्व का होता है. कुछ वैसे ही गर्व का एहसास अपने बेटे हसन इसाखिल के साथ बल्लेबाजी कर मोहम्मद नबी को भी हुआ होगा. अफगानिस्तान के इस बाप-बेटे की जोड़ी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 11 जनवरी को नोआखाली एक्सप्रेस और ढाका कैपिटल्स के बीच खेले मुकाबले में साथ में बैटिंग की. बाप-बेटे के साथ में बैटिंग करने की क्रिकेट इतिहास में घटी ये पहली घटना रही है. लेकिन, उससे भी मजेदार रहा ये देखना कि बेटे ने पिता के बनाए रिकॉर्ड ही तोड़ डाले.
धड़ाधड़ गिरे विकेट तो बेटे ने बाप के साथ संभाली पारी
मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन इसाखिल BPL में नोअखिल एक्सप्रेस टीम का हिस्सा है. ढाका कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में नोअखिल एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी की. ओपनिंग पर हसन इसाखिल उतरे, जिन्होंने सौम्य सरकार के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 9.2 ओवर में 101 रन जोड़े. सौम्य सरकार 48 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद दो और बल्लेबाज शहादत हुसैन औक हबीबुर भी जल्दी ही निपट गए. ऐसे में एक छोर संभाले खड़े हसन इसाखिल को साथ मिला अपने पिता मोहम्मद नबी का.
बाप-बेटे ने की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग, पहली बार हुआ ऐसा
बाप-बेटे के साथ में बैटिंग करने वाला वो पल ऐतिहासिक था. साथ में रिकॉर्डतोड़ भी. नबी ने अपने बेटे हसन के साथ मिलकर 53 रन की पार्टनरशिप की, जो कि T20 में चौथे विकेट के लिए नोआखिल एक्सप्रेस की तरफ से हुई अब तक सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड रहा. इससे पहले चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी नोआखिल एक्सप्रेस की ओर से 32 रन की हुई थी. नबी के 17 रन बनाकर आउट होते ही बाप-बेटे के बीच की पार्टनरशिप भी टूट गई.
बेटे हसन ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 3 पिता नबी से जुड़े रहे
ये तो वो रिकॉर्ड रहा, जो बाप-बेटे ने साथ मिलकर बनाया. अब जरा उन रिकॉर्डों पर भी गौर कर लें, जो बेटे ने अकेले तोड़े हैं और जिसमें से कुछ पिता के भी रहे हैं. ओपनिंग पर उतरे हसन इसाखिल ने 60 गेंदों का सामना कर 92 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. ये T20 में नोआखिल एक्सप्रेस के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकली सबसे बड़ी पारी है. इस मामले में नबी के बेटे ने महीदुल इस्लाम अनकोन के 61 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
हसन इसाखिल ने अपनी इनिंग को दौरान सौम्य सरकार के साथ 101 रन की जो पार्टनरशिप की, वो नोआखिल एक्सप्रेस के लिए किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी रही. पहले ये रिकॉर्ड 90 रन का था, जो कि हसन के पिता मोहम्मद नबी ने हैदर अली के साथ मिलकर BPL में बनाया था.
92 रन की अपनी इनिंग के दौरान हसन, नोआखिल एक्सप्रेस के लिए T20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. इस मामले में उन्होंने अपने पिता समेत 3 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 3-3 छक्के जड़े थे.
हसन इसाखिल ने अपनी इनिंग में छक्के और चौके से 58 रन बनाए. ये T20 की एक पारी में नोआखिल एक्सप्रेस के लिए बाउंड्रीज से बने सबसे ज्यादा रन है. इस मामले में पहले ये रिकॉर्ड सौम्य सरकार के नाम था, जिन्होंने 42 रन जड़े थे. हसन के पिता मोहम्मद नबी ने नोआखिल एक्सप्रेस के लिए एक इनिंग में ज्यादा से ज्यादा 22 रन बाउंड्रीज से बनाए हैं.
बाप-बेटे की टीम ने 41 रन से जीता मैच
मोहम्मद नबी के बेटे हसन इसाखिल के बेटे के बनाए 92 रन की बदौलत नोआखिल एक्सप्रेस ने पहले खेलते हुए मैच में 7 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका कैपिटल्स 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.2 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई.