Bondi Beach shooting: बॉन्डी बीच फायरिंग में बाल-बाल बचा ये पूर्व कप्तान, रेस्तरां में छिपकर बचाई जान

Michael Vaughan: ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है लेकिन रविवार को वहां कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. सिडनी के करीब बॉन्डी बीच पर कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी जिसमें 10 से ज्यादा लोग मारे गए. बड़ी बात ये है कि इस हमले के दौरान बॉन्डी बीच एरिया में ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद थे. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

माइकल वॉन ने ऐसे बचाई जान

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने रेस्तरां में छिपकर अपनी जान बचाई है. वो अब पूरी तरह सुरक्षित हैं. वॉन ने ट्वीट कर लिखा, बॉन्डी में एक रेस्तरां में छिपना अपने आप में एक भयावह अनुभव था. अब मैं सुरक्षित हूं. इमरजेंसी सेवा देने वाले और उस शख्स को शुक्रिया जिसने उस आतंकी से लोहा लिया.

माइकल वॉन का करियर

माइकल वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने साल 2005 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2-1 से एशेज सीरीज जिताई थी. उनकी ही कप्तानी में इंग्लैंड दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम भी बना. उन्होंने 51 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की जिसमें 26 में जीत मिली. इंग्लैंड ने 11 टेस्ट गंवाए और 14 मैच ड्रॉ रहे.