Blair Tickner injury: रोहित-विराट को आउट करने वाले गेंदबाज के साथ भयानक हादसा, मैच से अस्पताल पहुंचा

Blair Tickner: वो गेंदबाज जिसने विराट और रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई है. वो गेंदबाज जिसे न्यूजीलैंड के बेस्ट रेड बॉल बॉलर्स में से एक माना जाता है, उस खिलाड़ी को भयानक चोट लग गई है. ब्लेयर टिकनर के साथ वेलिंगटन टेस्ट में एक ऐसा हादसा हो गया जिसके बाद उन्हें मैच से सीधे अस्पताल ले जाना पड़ा. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहा था, टिकनर चार विकेट ले चुके थे लेकिन फील्डिंग के दौरान वो बुरी तरह चोटिल हो गए और उनके बाएं कंधे में चोट लग गई. फाइन लेग पर फील्डिंग के दौरान टिकनर गेंद को रोकने के लिए कूदे और इस दौरान उनका कंधा जमीन पर लग गया और नतीजा ये हुआ कि वो डिसलोकेट हो गया.

मैदान से अस्पताल पहुंचे टिकनर

ब्लेयर टिकनर जैसे ही चोटिल हुए वो मैदान से उठे ही नहीं. उन्हें हिलता-डुलता नहीं देखकर तुरंत कीवी फीजियो मैदान पर आए और फिर मालूम चला कि उनका कंधा उखड़ गया है. इसके बाद मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया और वहां से उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वो अभी अस्पताल में एडमिट हैं.

गर्दिश में टिकनर के सितारे

ब्लेयर टिकनर की किस्मत फिलहाल खराब चल रही है. ये खिलाड़ी दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटा था, उन्होंने चार विकेट भी चटका लिए थे लेकिन अब देखिए इस खिलाड़ी को चोट लग गई. इस चोट के बाद वो कम से कम 3-4 महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं. यही नहीं टिकनर की पत्नी को भी ब्लड कैंसर हो गया है. पिछले साल जब वो डर्बीशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तो उनकी पत्नी को ब्लड कैंसर हो गया. उनकी पत्नी उस दौरान प्रेग्नेंट भी थीं. अब टिकनर अपनी पत्नी की कीमोथैरेपी भी करा रहे हैं और अब खुद वो चोटिल हो गए हैं.

वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 205 रनों पर ढेर हो गई. शे होप ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. जॉन कैम्पबल ने भी 44 रनों की पारी खेली. टिकनर ने 4, माइकल रे ने 3 विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना नुकसान के 24 रन बना लिए थे.