Big Cricket League Season 2: ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद अब आ रहा बिग क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन, इस तारीख से होगा आगाज

बिग क्रिकेट लीग यानी BCL के दूसरे सीजन के आगाज को लेकर आधिकारिक ऐलान हो चुका है. दुनिया की पहली प्रो-एम क्रिकेट लीग के तौर पर शुरू हुए BCL के दूसरे सीजन का आगाज 16 जनवरी 2026 से होगा. इसका पहला सीजन काफी ब्लॉकबस्टर रहा था और अब दूसरा सीजन भी देश भर के क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक अनुभव लेकर आने वाला है.

BCL सीजन 2: बड़ा, बोल्डर, बेहतर

बिग क्रिकेट लीग के सीजन 2 की खास बात ये है कि इसमें और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, और ज्यादा मनोरंजन देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसके प्रसारण और डिजिटल कवरेज का दायरा भी बड़ा होगा. इसके पीछे का मकसद इस लीग को घर-घर तक ले जाना है. सीज़न 2 के लिए टैलेंट हंट पहले से ही देश के कई शहरों में शुरू हो चुका है.

पहले सीजन की सफलता ने रास्ता तैयार किया

बिग क्रिकेट लीग के पहले सीज़न का समापन 22 दिसंबर, 2024 को सूरत के लालभाई कंट्रैक्टर स्टेडियम में हुआ था. पहले सीजन में 10 दिनों में 18 T20 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें इरफान पठान की अगुवाई में, मुंबई मरीन्स चैंपियन बनी थी. पहले सीजन में शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे कुछ बड़े आइकन्स लीग में भी खेलते दिखे थे. BCL के पहले सीज़न ने फैंस के दिलों पर कमाल की छाप छोड़ी थी, जिसने 16.1 मिलियन की प्रभावशाली लाइव व्यूवरशिप हासिल की थी.

BCL के प्रभाव पर जोर देते हुए उसके कमिश्वर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, बिग क्रिकेट लीग के पहले सीज़न ने हमारे देश में क्रिकेट प्रतिभा की अविश्वसनीय गहराई को दर्शाया है. ये उभरते क्रिकेटरों के लिए एक मंच है. उन्होंने कहा कि सीज़न 2 लीग को एक नए स्तर पर ले जाएगी और फैंस को एक सचमुच रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी.

लीग के संस्थापक और अध्यक्ष श्री रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें बिग क्रिकेट लीग के सीज़न 2 की शेड्यूल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सीजन 1 की सफलता जबरदस्त रही थी, जिसमें ज्यादा प्रतिस्पर्धी PRO-AM क्रिकेट और high-octane मनोरंजन का अनूठा मिश्रण देखने को मिला था. सीजन 2 में भी हम फैंस के लिए वही रोमांच और अनुभव परोसने की कोशिश करेंगे.

BCL के CEO श्री अनिरुद्ध चौहान ने कहा, “एक ब्लॉकबस्टर डेब्यू सीज़न की नींव पर आगे बढ़ते हुए, हम 16 जनवरी, 2026 को सीज़न 2 की शुरुआत की घोषणा करने के लिए रोमांचित हैं. नए सीज़न के लिए टैलेंट हंट पहले से ही चल रहा है, जो कई शहरों से होनहार खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.”

बिग क्रिकेट लीग के बारे में क्या है खास?

बिग क्रिकेट लीग (BCL) दुनिया की पहली प्रो-एम क्रिकेट लीग है, जिसे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट और high-octane मनोरंजन के एक अनूठे मिश्रण को बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. पेशेवर क्रिकेटरों को उभरती प्रतिभाओं के साथ जोड़कर, यह लीग न केवल प्रशंसकों को एक रोमांचक खेल का आइना प्रदान करती है, बल्कि खिलाड़ियों को क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने का एक मंच भी देती है.

इसमें दो राय नहीं कि अपने अलग स्वरूप और खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के साथ मजबूत जुड़ाव के साथ, BCL ने जल्दी ही खुद को भारत में सबसे गतिशील और रोमांचक क्रिकेट लीग में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है.