Beth Mooney: ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बेथ मूनी को क्यों इतना कमाल टैलेंट माना जाता है इसका सबूत उन्होंने महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिया. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए 109 रनों की पारी खेली. बेथ मूनी की ये पारी चमत्कारिक है क्योंकि एक समय उनकी टीम ने 7 विकेट सिर्फ 76 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मूनी ने कमाल बैटिंग करते हुए शतक तो लगाया ही साथ ही उन्होंने टीम को 50 ओवर में 221 रनों तक पहुंचाया.
बेथ मूनी ने खेली 49 डॉट बॉल्स
बेथ मूनी की पारी की सबसे हैरतअंगेज बात ये है कि उन्होंने कुल 114 गेंद खेली जिसमें से 49 गेंदों पर तो उन्होंने रन ही नहीं बनाया. इस खिलाड़ी ने 49 डॉट बॉल्स खेली लेकिन इसके बावजूद वो शतक लगाने में कामयाब रहीं और उनका स्ट्राइक रेट भी 95 से ज्यादा का रहा. बेथ मूनी ने संयम से इस पारी को अंजाम दिया क्योंकि उनकी टीम की टॉप बल्लेबाज पाकिस्तानी बॉलिंग यूनिट के आगे बिखर सी गई थी.
कप्तान एलिसा हीली 20, लिचफील्ड 10, एलिस पैरी 5, सरदलैंड और गार्डनर 1-1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसलिए बेथ मूनी ने क्रीज पर जमने के लिए समय लिया और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी एलाना किंग के साथ 106 रनों की साझेदारी की.
बेथ मूनी का ये शतक किसी चमत्कार से कम नहीं
बेथ मूनी का ये शतक किसी चमत्कार से इसलिए कम नहीं है क्योंकि ये खिलाड़ी पहली बार श्रीलंकाई सरजमीं पर वनडे मैच खेलने उतरी थी. बेथ मूनी ने श्रीलंका में साल 2016 में मैच खेला था जो कि एक टी20 मुकाबला था. श्रीलंकाई सरजमीं पर ये बेथ मूनी का पहला शतक है और वनडे क्रिकेट में उन्होंने पांचवीं बार सैकड़ा लगाया. बेथ मूनी ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा शतक लगाया है. दो शतक वो भारत के खिलाफ भी लगा चुकी हैं. एक शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था.