West Indies ex- cricketer died: भारत और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज के बीच एक बुरी खबर आई है. खबर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर बर्नार्ड जुलियन की मौत से जुड़ी है. बर्नार्ड जुलियन का अचानक निधन हो गया. वो 75 साल के थे. बर्नार्ड जुलियन 1975 में क्रिकेट का पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम के सदस्य थे. उन्होंने उस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी. बर्नार्ड ने ग्रुप स्टेज पर श्रीलंका के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर से अपने इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा 1975 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 गेंदों में 26 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जताया शोक
बर्नार्ड जुलियन के निधन पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शोक जाहिर किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसकी संवेदनाए बर्नार्ड की फैमिली के साथ है. साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में बर्नार्ड जुलियन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.