AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के लिए मुसीबत तब बढ़ गई, जब उसके कप्तान बेन स्टोक्स को इंजरी हो गई. बेन स्टोक्स को चौथे दिन के खेल में गेंदबाजी के दौरान इंजरी हुई, जिसके चलते वो अपना पूरा ओवर भी नहीं डाल पाए.
ओवर खत्म किए बगैर ही इंग्लैंड के कप्तान ने मैदान छोड़ दिया. पहली नजर में समस्या ग्रोइन या फिर हैमस्ट्रिंग इंजरी से जुड़ी लगी. लेकिन, फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दी और बताया कि हुआ क्या है?
स्टोक्स की चोट पर ECB ने क्या अपडेट दिया?
ECB के मुताबिक, स्टोक्स के दाएं एडक्टर मांसपेशी यानी जांघ के अंदरूनी हिस्से में दर्द है. उनकी उस इंजरी की जांच की जा रही है. इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से ये कहा गया है कि वो जल्दी ही स्टोक्स की चोट पर अपडेट देंगे.
बेन स्टोक्स को ये इंजरी चौथे दिन गेंदबाजी के दौरान हुई. चौथे दिन के खेल में अपना दूसरा ओवर डालने आए स्टोक्स को वो इंजरी चौथी गेंद के बाद हुई, जिसके बाद उन्हें अचानक मैदान छोड़ना पड़ा.
बल्लेबाजी को लेकर इंग्लैंड की टेंशन बढ़ी
स्टोक्स की इंजरी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी को लेकर इग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है. स्टोक्स की इंजरी की जांच तो चल रही है मगर क्या वो बल्लेबाजी के लिए फिट हो पाएंगे? ये एक बड़ा सवाल इसलिए है क्योंकि सारा कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी बल्लेबाजी का नेचर कैसा है?
क्या बल्लेबाजी कर पाएंगे बेन स्टोक्स?
बेन स्टोक्स की जिस इंजरी का इलाज चल रहा है, उसमें आम तौर पर डॉक्टर पूरी तरह से आराम की सलाह देते हैं और किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी से दूर रहने को कहते हैं. ऐसा ना करने पर इंजरी के और बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता है. अब इस सूरत में बेन स्टोक्स के लिए सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल ही लग रहा है. हालांकि, इस पर इंजरी की जांच के बाद आने वाली अपडेट के बाद ही अंतिम फैसला किया जा सकता है कि वो बल्लेबाजी करेंगे या नहीं?
बेन स्टोक्स की इंजरी अगर ग्रेड 1 की हुई तो उन्हें एक से तीन हफ्ते ठीक होने में लगेंगे. ग्रेड 2 की हुई तो 4 से 6 हफ्ते या उससे ज्यादा भी लग सकते हैं. वहीं ग्रेड 3 की इंजरी होने पर 4 से 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं.