BCCI vs BCB: बांग्लादेश के खिलाड़ियों से छिनेगा ये कॉन्ट्रैक्ट, करोड़ों का नुकसान

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने वेन्यू बदलने की मांग कर बड़ी सिरदर्दी मोल ले ली है. भारत की बड़ी बैट कंपनियों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि उस देश की आर्थिक स्थिति को चोट पहुंचाने का पूरा इंतजाम कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश को एक और बड़ा आर्थिक झटका लगने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक SG के बाद अब SS कंपनी ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों से बैट कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. मतलब बांग्लादेश के जो खिलाड़ी SS के बैट से खेलते थे, अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. यही नहीं SS ने बांग्लादेश में अपने प्रोडक्ट नहीं बनवाने का फैसला भी किया है.

SG के बाद SS ने पहुंचाई बांग्लादेश को चोट

भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक संबंध बिगड़ने के बाद SG ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया. वहीं अब सरीन स्पोर्ट्स यानि SS भी बांग्लादेश से सेवाएं नहीं ले रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बांग्लादेश से SS और SG के कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू का समय नजदीक था लेकिन राजनीतिक और क्रिकेट संबंधी तनावों के कारण ये प्रक्रिया धीमी हो गई है. इन बैट कंपनियों ने बांग्लादेश के टॉप खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिये हैं.’

भारत-सिंगापुर ने बांग्लादेश से बिजनेस बंद किया

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और अनिश्चितता के माहौल के कारण सिर्फ भारत ही नहीं सिंगापुर ने भी अपनी खेल कंपनियों का सामान वहां बनवाना बंद कर दिया है. सिंगापुर और भारत की स्पोर्ट्स कंपनियां बांग्लादेश में अपने कपड़े बनवाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.

बांग्लादेश के वेन्यू बदलेंगे?

बता दें बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने की बात कही है और वो श्रीलंका में अपने मुकाबले खेलना चाहता है. हालांकि बीसीसीआई इसके मूड में नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई बांग्लादेश के वेन्यू बदलने के लिए तो तैयार है लेकिन वो देश के बाहर इन मुकाबलों को आयोजित नहीं होने देगी. रिपोर्ट्स हैं कि बांग्लादेश अपने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले कोलकाता और मुंबई की जगह, चेन्नई और तिरुवनंतपुर में खेल सकता है.