IPL Rule, U-16 Cricketers: IPL में खेलना देश और दुनिया के हर उभरते क्रिकेटर का सपना होता है. खिलाड़ी कम से कम उम्र में इस लीग में खेलना चाहता है, ताकि नाम और पहचान बना सके. सिर्फ 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को भी इसी लीग के पहचान मिली थी और आज देखिए कि उनकी कद कितना बढ़ चुका है. लेकिन, अंडर 16 क्रिकेटरों के लिए IPL खेलना इतना आसान नहीं होगा. अब वो वैभव सूर्यवंशी की तरह आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. इसके पीछे की बड़ी वजह BCCI का नया नियम है .
