BCCI की नाक के नीचे घोटाला, टीम में आने के लिए भयानक फर्जीवाड़ा

BCCI की पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में धाक है. अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में, उन्हें जुझारू बनाने और इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक बनाने में BCCI के किए जा रहे प्रयासों बड़ा योगदान है. इसके लिए BCCI के पास सपोर्ट स्टाफ की एक जबरदस्त टीम है, जो खिलाड़ियों के पीछे काम करती है. BCCI खिलाड़ियों को वो मंच देती है, जिस पर वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर, खुद को तपाकर आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन, पुदुचेरी में मामला जरा अलग दिख रहा है. वहां BCCI की नाक के नीचे जो खेल चल रहा है, वो आंख, कान और नाक सब खोल देने वाला है.

पुदुचेरी में BCCI की नाक के नीचे फर्जीवाड़ा

पुदुचेरी में खिलाड़ियों के टीम में आने के लिए शॉर्टकट लिया जा रहा है. और, जो ऐसा कर रहे हैं वो BCCI और CAP यानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुचेरी के समानांतर काम कर रहे हैं. उनके लिए सब पैसे का खेल है. पैसे से वो नकली पते बनाते हैं और एलिग्जिबिलिटी सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं. BCCI की नाक के नीचे हो रहे इस फर्जीवाड़े का पता इंडियन एक्सप्रेस के किए पड़ताल में चला है.

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो उसने पिछले 3 महीने में केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में खिलाड़ियों के 2000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन फॉर्मों की समीक्षा की. एक दर्जन से ज्यादा पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों, अधिकारियों से बात की. इतना ही नहीं इंडियन एक्सप्रेस ने रिहायशी व शैक्षणिक संस्थानों के दिए गए कई पतों का जमीनी सत्यापन भी किया.