BCCI का बड़ा ऐलान, एक ही सीरीज में खेलेंगी भारत की 2 टीम, स्क्वॉड आए सामने

14 नवंबर से भारत की सीनियर क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. वहीं, कतर की राजधानी दोहा में 14 नवंबर से ही एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का आगाज होगा. इन सब के बीच भारत की 2 और टीम मैदान पर नजर आएंगी. दरअसल, अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान पर ट्रॉई सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में अफगानिस्तान अंडर-19 के अलावा भारत अंडर-19 की ए और बी टीमें शामिल होंगी. जिसके लिए बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

एक ही सीरीज में खेलेंगी भारत की 2 टीम

इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी. सीरीज का फॉर्मेट डबल राउंड-रॉबिन होगा, जिसमें हर टीम चार-चार मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. ये फाइनल मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारत के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में होंगे. जिसके लिए भारत अंडर19 ए टीम का कप्तान विहान मल्होत्रा ​​को बनाया गया है. वहीं, भारत अंडर19 बी टीम की कमान एरोन जॉर्ज के हाथों में होगी.

शेड्यूल के मुताबिक, पहला मैच 17 नवंबर को भारत ए और भारत बी के बीच होगा, उसके बाद 19 नवंबर को भारत बी बनाम अफगानिस्तान, 21 नवंबर को भारत ए बनाम अफगानिस्तान, 23 नवंबर को भारत ए बनाम भारत बी, 25 नवंबर को भारत बी बनाम अफगानिस्तान, और 27 नवंबर को भारत ए बनाम अफगानिस्तान का सामना होगा. फिर फाइनल मैच खेला जाएगा.

भारतीय टीमों का स्क्वॉड

भारत अंडर19 ए टीम: विहान मल्होत्रा ​​(कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान), वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वीके, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक.

भारत अंडर19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, बीके किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उधव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास.