BCCI ने कैसे बदली महिला क्रिकेट की तकदीर? इन तरीकों ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन

Indian Women Team: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय में महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. टीम को इसका इंतजार लंबे समय से था. 52 सालों के लंबे संघर्ष के बाद भारतीय टीम ने ये मुकाम हासिल किया. टीम की इस सफलता के पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अहम योगदान रहा है. जिन्होंने कई तरीके अपनाकर महिला टीम की तकदीर बदल दी. इस दौरान बोर्ड ने महिला टीम को कई सुविधाएं दी.

BCCI ने किया ये काम

साल 2006 के पहले भारतीय महिला टीम की हालत काफी खराब थी. महिला क्रिकेट का संचालन भारतीय महिला क्रिकेट संघ (WCAI) करती थी. इस दौरान महिला टीम काफी कम सुविधाएं मिलती थी, लेकिन जैसे ही BCCI ने मोर्चा संभाला, वैसे ही महिला क्रिकेट की तकदीर बदल गई. साल 2006 में जब BCCI ने महिला क्रिकेट को अपने अधीन लिया, तभी असली बदलाव की कहानी शुरू हो गई.

एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने बताया कि साल 2005 में महिला वर्ल्ड कप का फाइनल था, तब टीम के हर क्रिकेटर को पूरे टूर्नामेंट के लिए सिर्फ 8 हजार रुपये मिले थे. यानी हर मुकाबले के लिए महज 1000 रुपये. उन्होंने बताया कि हमारे पास तब कोई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. BCCI में आने से पहले हमें न मैच फीस मिलती थी, न कोई आर्थिक सुरक्षा. हमें ट्रेन से सफर करना पड़ता था, लेकिन BCCI ने कुछ ऐसे कदम उठाए, जिससे महिला क्रिकेट के दिन ही बदल गए.

BCCI ने किया ऐतिहासिक फैसला

अक्टूबर 2022 में BCCI ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया. इसमें महिला खिलाड़ियों को मेंस क्रिकेटरों की तरह ही समान फीस देने का फैसला दिया गया. इसके बाद महिला खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का उत्साह मिला. इसके अलावा BCCI ने और भी कई कदम उठाए.

इसके मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में महिला क्रिकेटरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां पर वर्ल्ड लेबल की पिचें (घास, ऑर्टिफिशियल और इनडोर), जिम, वीडियो विश्लेषण क्लास और बल्लेबाजी, गेंदबाजी तथा फील्डिंग के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. इससे महिला खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है.

महिला खिलाड़ियों के बनी विशेष एकेडमी

इसके अलावा BCCI ने मुंबई के वानखेड़े कॉम्प्लेक्स, दिल्ली के डीडीसीए और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महिलाओं के लिए विशेष एकेडमी स्थापित की है. इनमें फ्लडलाइट प्रैक्टिस मैदान और सिमुलेटर शामिल हैं. राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) स्थानीय मैदानों में नेट और अन्य आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती हैं.