बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. बीसीए ने अपने 2025 के पदाधिकारी चुनावों के नतीजों का ऐलान कर दिया है. खास बात ये है कि सिर्फ 24 साल के शख्स को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, बोर्ड को नया उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव भी मिल गया है. ये सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं. इसी के साथ बिहार क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत होने जा रही है.
BCA को मिला नया अध्यक्ष
24 साल के हर्ष वर्धन को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है. हर्ष वर्धन बीसीए में पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के बन गए हैं. उनकी यह उपलब्धि बिहार क्रिकेट के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत है. हर्ष वर्धन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष चुने जाने पर आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान भी है और बड़ी जिम्मेदारी भी. बीसीए के नए अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने कहा, ‘इतनी कम उम्र में यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सबसे कम उम्र का अध्यक्ष होने के नाते गर्व और कर्तव्य की भावना दोनों आती है. मैं क्रिकेट प्रशासकों की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता हूं. अपनी टीम के साथ मिलकर हम बिहार क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.’
किसको मिला कौन सा पद?
हर्ष वर्धन के अलावा प्रिया कुमारी को उपाध्यक्ष, जियाउल अरेफिन को सचिव, अभिषेक नंदन को कोषाध्यक्ष और रोहित कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया है. ये सभी पदाधिकारी भी निर्विरोध चुने गए हैं. इसके अलावा, राजेश कुमार को प्रबंधन समिति का सदस्य (जिला प्रतिनिधि) और ग्यानेश्वर गौतम को गवर्निंग काउंसिल का सदस्य चुना गया है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने एक बयान में कहा, ‘हम बिहार क्रिकेट के सभी हितधारकों किए ओर से दिखाए गए विश्वास और समर्थन से आभारी हैं. हमारी सामूहिक प्राथमिकता जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करना, मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण करना और राज्य भर में युवा और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए अधिक अवसर पैदा करना होगा. हम मिलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’