Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने जबसे बिग बैश लीग में कदम रखा है, ये खिलाड़ी अपने बल्ले का दम दिखा रहा है. बिग बैश के चैलेंजर मुकाबले में भी स्मिथ ने कमाल हाफसेंचुरी ठोकी, जिसके दम पर सिडनी सिक्सर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई. अब सिडनी सिक्सर्स की टीम खिताबी जंग में पर्थ स्कॉर्चर्स से भिड़ेगी, ये मुकाबला रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा. बात करें चैलेंजर मुकाबले की तो सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए और जवाब में होबार्ट हरीकेंस की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. सिक्सर्स ने 57 रनों से जीत दर्ज की.
सिडनी को स्मिथ ने संभाला
सिडनी के सभी बल्लेबाजों को आगाज तो मिला लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. हालांकि स्टीव स्मिथ के तेवर अलग थे. इस खिलाड़ी ने 43 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला. उनके अलावा जोएल डेविस ने 27 और शॉ ने 21 रनों की पारी खेली.
होबार्ट 141 पर ढेर
होबार्ट की टीम सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई. बेन ड्वॉर्शियस ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मिचेल स्टार्क ने भी 4 ओवर में महज 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. शॉन एबट और जोएल डेविड ने 2-2 विकेट झटके. जैक एडवर्ड्स को एक विकेट मिला. होबार्ट की टीम 141 रनों पर ढेर हो गई.
स्टीव स्मिथ का बिग बैश में प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ ने इस सीजन सिर्फ 5 मैच खेले हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 275 रन ठोक दिए हैं. इस खिलाड़ी का बैटिंग एवरेज 68.75 है और उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. स्मिथ ने इस सीजन 13 छक्के और 22 चौके जड़े हैं. गजब की बात ये है कि स्मिथ का स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है, जो कि उनकी टीम में बेस्ट है. स्मिथ इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साफ है अगर सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग जीतनी है तो स्मिथ को ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना होगा.