BBL में डेब्यू से पहले ही अश्विन बाहर, सिडनी थंडर को लगा बड़ा झटका

भारत के पूर्व क्रिकेट आर. अश्विन बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं. अश्विन बिग बैश 2025-26 में डेब्यू करने वाले थे. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग में अपना पहला मैच खेलने से पहले ही भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर को उससे हटना पड़ा है. अश्विन को इंजरी के चलते BBL से बाहर होना पड़ा है. उन्हें 2025-26 सीजन के लिए सिडनी थंडर टीम ने खुद से जोड़ा था.

खबर अपडेट हो रही है…