Usman Khawaja: 8 जनवरी को उस्मान ख्वाजा इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए और 10 जनवरी को उन्होंने बिग बैश की पिच पर आग लगा दी. इंटरेनशनल क्रिकेट से रिटायर होने के 48 घंटे के बाद उन्होंने धमाका भी सिर्फ 48 गेंदों वाला ही किया. ऐसा करते हुए ख्वाजा ने अपनी टीम को तो जीत दिलाई ही, साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. उस्मान ख्वाजा ने सिडनी में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच रहा. अपने उस रिटायरमेंट की घोषणा ख्वाजा टेस्ट मैच के पहले ही कर चुके थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए ख्वाजा का धमाका
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने 10 जनवरी को अपना पहला मैच खेला, जो कि बिग बैश में ब्रिसबेन हीट्स और सिडनी थंडर के बीच खेला मैच रहा. ये मुकाबला ब्रिसबेन में हुआ, जिसमें उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ 48 गेंदों पर तूफानी पारी खेली. इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए.
ख्वाजा ने खेली कप्तानी पारी, टीम की कराई जीत से यारी
जवाब में 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने ब्रिसबेन हीट्स की टीम जब उतरी, तो उसमें उसके कप्तान उस्मान ख्वाजा ने लीड रोल प्ले किया. ओपनिंग करने उतरे उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग में टीम को फ्रंट से लीड किया. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के 48 घंटे बाद सिर्फ 48 गेंदों पर उन्होंने ऐसी पारी खेली, जिसने टीम को जीत दिला दी.
उस्मान ख्वाजा ने 48 गेंदों पर क्या किया?
उस्मान ख्वाजा ने 48 गेंदों पर 78 रन बनाए. 162.50 की स्ट्राइक रेट से खेली ब्रिसबेन हीट्स के कप्तान की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ख्वाजा की इस तेज तर्रार पारी की बदौलत ब्रिसबेन हीट्स ने 181 रन के लक्ष्य को 16.2 ओवर में ही चेज कर लिया. उस्मान ख्वाजा को उनकी धमाकेदार इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद बल्कि बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में भी ये उस्मान ख्वाजा का पहला मैच था और अपने पहले ही मैच में वो जिस तरह से छाए, उसने ब्रिसबेन हीट्स के लिए आगे की उम्मीदें भी जगा दी हैं.