ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मैच के दौरान स्टेडियम के एक हिस्से में आग लगने से हड़कंप मच गया. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मेजबान पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के मुकाबले के दौरान ये हादसा हुआ. स्टेडियम में जिस वक्त ये मैच खेला जा रहा था, उसी दौरान अचानक आसमान में काला धुआं फैलने लगा. जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम के बाहरी हिस्से में किसी कमरे में आग लग गई थी, जिसने हर किसी को चौंका दिया और बचावकर्मी इसे बुझाने में जुट गए. राहत की बात ये रही कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.
#BBL15 pic.twitter.com/rzxKm8HiFT
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
pic.twitter.com/PeRiAEO95H
— byron (@byzbateson) January 20, 2026
(खबर अपडेट हो रही है)
#BBL15 pic.twitter.com/rzxKm8HiFT