BBL 2026: बेस्ट खिलाड़ी को किया गया रिटायर्ड आउट, फिर टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम

BBL 2026 Sam Harper Retired Out: बिग बैश लीग 2025-26 के एक नॉकआउट मैच में हॉबार्ट हरिकेन ने मेलबर्न स्टार्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराकर चैलेंजर मैच में अपनी जगह पक्की की. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते 10-10 ओवर का मुकाबला खेला गया. फैंस को इस मैच में खूब चौके-छक्के देखने को मिले और विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना भी देखने को मिली. दरअसल, सीजन के सबसे बेस्ट खिलाड़ी को बल्लेबाजी के दौरान रिटायर्ड आउट कर दिया गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

हॉबार्ट हरिकेन ने बनाया बड़ा स्कोर

इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं, हॉबार्ट हरिकेन ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए. इस दौरान ब्यू वेबस्टर ने शानदार पारी खेली और 26 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें आखिरी ओवर में तीन छक्के शामिल रहे. निखिल चौधरी ने भी डेथ ओवरों में तेजी से रन बटोरे और 11 गेंदों पर 24 रन बनाए. स्टार्स के स्पिनर मिचेल स्वेप्सन ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में टॉम करन महंगे साबित हुए, जिसके चलते हॉबार्ट हरिकेन ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाया.

बेस्ट खिलाड़ी को किया गया रिटायर्ड आउट

जवाब में स्टार्स को बारिश के चलते 7 ओवर में 85 रनों का टारगेट मिला. लेकिन चेज की शुरुआत में टॉम रोजर्स सस्ते में आउट हो गए. जो क्लार्क ने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया, लेकिन राइली मेरेडिथ ने उन्हें आउट कर दिया. यहां से मैच में ट्विस्ट आया जब सैम हार्पर, जो बीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए हैं, उन्हें छठे ओवर में सिर्फ 6 गेंदों में 10 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए. दरअसल, वह अपनी लय नहीं पकड़ पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड आउट करने फैसला लिया गया और ग्लेन मैक्सवेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा.

यह फैसला स्टार्स के लिए महंगा साबित हुआ. मैक्सवेल ने एक छक्का लगाया, लेकिन वह और मार्कस स्टोइनिस मिलकर बड़ा स्कोर नहीं बना सके. आखिरी ओवर में हिल्टन कार्ट्राइट ने दो चौके और एक छक्का लगाकर उम्मीद जगाई और आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बना, लेकिन यह काफी नहीं था. स्टार्स 7 ओवर में 4 विकेट पर 81 रन ही बना सके और लीग से बाहर हो गए.