BBL 2025-26: दो बार मिला मौका, फिर भी 5 गेंदों में खत्म हुआ बाबर आजम का खेल, डेब्यू मैच में बुरा हाल

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) का 15वां सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका है. सीजन के पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने आईं. इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के बिग बैश में पहली बार उतरने को लेकर थी. सिडनी सिक्सर्स की जर्सी में नजर आए बाबर पूरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं, और उनके फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, ये डेब्यू काफी खराब रहा.

डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे बाबर आजम

मैच की शुरुआत में ही मौसम ने खलल डाला. बारिश और बिजली गिरने की वजह से टॉस में देरी हुई, और फिर खेल को 11-11 ओवर का कर दिया गया. पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स की पारी शुरू हुई. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब बिना रन बनाए पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए बाबर आजम, लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली.

बाबर ने केवल 5 गेंदों का सामना किया और महज 2 रन जोड़कर आउट हो गए. उनकी पारी के दौरान दो बार किस्मत ने साथ दिया, जब उनके मिसटाइम्ड शॉट हवा में उछले लेकिन फिल्डर्स तक नहीं पहुंच सके. दोनों मौकों पर वह बच गए, मगर पारी की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच थमा बैठे. क्रीज पर वह सिर्फ 11 मिनट ही टिक पाए, जो उनके फैंस के लिए निराश करने वाला था. बाबर का यह डेब्यू उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन उनके फैंस को आने वाले मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

पाकिस्तान के ये खिलाड़ी भी BBL का हिस्सा

बिग बैश लीग 2025-26 में बाबर के अलावा कई पाकिस्तान खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ब्रिस्बेन हीट, तेज गेंदबाज हसन अली एडिलेड स्ट्राइकर्स और लेग-स्पिनर शादाब खान सिडनी थंडर की टीम का हिस्सा हैं.