BBL 2025-26: आधी टीम ने कर दिया सरेंडर, फिर प्रीति जिंटा के खिलाड़ी ने 9 गेंदों में पलटी बाज़ी, दिलाई जीत

Brisbane Heat vs Melbourne Stars: बिग बैश लीग के 20वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 4 विकेट से हरा दिया. गाबा में खेले गए इस मुकाबले में मेलबर्न की टीम 20 ओवर में 195 रन बनाए, जवाब में ब्रिसबेन ने 2 गेंद पहले लक्ष्य हासिल किया. दिलचस्प बात ये है कि एक वक्त ऐसा था जब ब्रिसबेन की टीम एकतरफा हार की ओर बढ़ रही लेकिन इसके बाद 8वें नंबर पर उतरे जेवियर बार्टलेट ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच पलट दिया. उन्होंने मैक्स ब्रायंट के साथ मिलकर महज 25 गेंदों में मेलबर्न स्टार्स के होश उड़ा दिए.

बार्टलेट-ब्रायंस का कमाल

196 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही ब्रिसबेन हीट की टीम ने 16वें ओवर तक 133 ओवर में 6 विकेट गंवा दिए थे. मेलबर्न की जीत तय नजर आ रही थी लेकिन फिर इसके बाद हुआ एक चमत्कार. 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे जेवियर बार्टलेट ने मैक्स ब्रायंट के साथ मिलकर सिर्फ 25 गेंदों में 66 रन बना डाले.

आखिरी 4 ओवर में चाहिए थे 60 रन

ब्रिसबेन की टीम 16 ओवर में 6 विकेट गंवा चुकी थी और उसे आखिरी 4 ओवर में 60 रनों की दरकार थी. 17वें ओवर में ब्रायंट ने स्वेप्सन के ओवर में छक्का और चौका लगाकर मैच पलटना शुरू कर दिया. इस ओवर में कुल 16 रन आए. 18वें ओवर में पीटर सिडल आए, जिनके ओवर में कुल 17 रन बने. ब्रायंट ने उनकी आखिरी तीन गेंदों पर 15 रन बटोरे. 19वें ओवर में फिर 17 रन बने, इस बार ब्रायंट और बार्टलेट ने उनके ओवर में चौका और छक्का लगाया. आखिरी ओवर में ब्रिसबेन को 10 रन चाहिए थे और ब्रायंट ने उनकी तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का-चौका लगाकर ब्रिसबेन को मैच जिता दिया.

मैक्स ब्रायंट को 26 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, वहीं जेवियर बार्टलेट ने 9 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर मैच जिताया. बता दें बार्टलेट आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैं. प्रीति जिंटा ने उन्हें 80 लाख रुपये में रिटेन किया है.