BBL: 16 चौके-छक्के… T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होते ही गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला, ठोका तूफानी शतक

Mitchell Marsh Hundred In Big Bash League: क्रिकेट फैंस के लिए नया साल एक यादगार शुरुआत लेकर आया. ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 के 19वें मैच में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक ठोका. यह मैच 1 जनवरी 2026 को होबार्ट के बेलरिव ओवल में खेला गया, जहां पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 229 रन बनाए. मिचेल मार्श ने ये पारी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद खेली. जहां उन पर बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने की जिम्मेदारी होगी.

मिचेल मार्श ने ठोका तूफानी शतक

मिचेल मार्श ने इस मैच में ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा. होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन मिचेल मार्श ने इसे गलत साबित कर दिया. मार्श ने सिर्फ 58 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, उन्होंने ये रन 175.86 के स्ट्राइक रेट से बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 55 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने अपने बीबीएल करियर में दूसरी बार शतक जड़ने का कारनामा किया. हालांकि, वह 19वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर कैच आउट हो गए.

यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान किया था. मिचेल मार्श को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में टीम ऐलान के कुछ ही घंटों बाद मैदान पर उतरकर मार्श ने अपने बल्ले से बयां कर दिया कि वह कप्तानी के दबाव में नहीं, बल्कि और मजबूत होकर खेलेंगे. मार्श की यह पारी न सिर्फ पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अहम साबित हुई, बल्कि यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए भी अच्छे संकेत है. बता दें, टी20 वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होना है.

एरॉन हार्डी शतक से चुके

इस मुकाबले में मिचेल मार्श के अलावा एरॉन हार्डी ने भी पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एक कमाल की पारी खेली, लेकिन वह शतक नहीं जड़ सके. एरॉन हार्डी 43 गेंदों पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, जिसके चलते पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.