बांग्लादेश ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद उनके हर फैन को थी. अपने घर पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में रौंद दिया. बांग्लादेश ने ढाका में खेला गया तीसरा मैच 179 रनों के बड़े अंतर से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 296 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की जीत के हीरो सौम्य सरकार रहे, जिन्होंने 91 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके लगाए. उनके अलावा सैफ हसन ने 80 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में नसुम अहमद और रिशाद हुसैन ने 3-3 विकेट चटकाए. मेहदी हसन मिराज और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए.
बांग्लादेश की गजब बैटिंग
बांग्लादेश की जिस पिच पर सवाल उठाए जा रहे थे, उसी 22 गज की पट्टी पर उसके ओपनरों ने तीसरे वनडे में धमाकेदार शुरुआत की. सैफ हसन और सौम्य सरकार वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर टूट पड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 176 रनों की विशाल साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 13 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके बाद शांतो ने 44 रन बनाए, ह्रदॉय ने भी 28 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश ने 296 रन बनाए.
A 176-run blitzkrieg
Saif & Sarkar were on fire as they gave Bangladesh a magnificent start
#BANvWI pic.twitter.com/9yTnTqs2Bb
— FanCode (@FanCode) October 23, 2025
Captain Mehidy Hasan Miraz lifts the Dutch-Bangla Bank Bangladesh
West Indies ODI Series 2025 trophy!
Presented by Md Aminul Islam, President, Bangladesh Cricket Board.
Post-match Presentation:
Abul Kashem Md. Shirin, Managing Director & CEO, Dutch Bangla Bank.
Nazmul pic.twitter.com/afVGkVZ91j
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 23, 2025
बुरी तरह फेल वेस्टइंडीज की बैटिंग
जवाब में वेस्टइंडीज की बैटिंग बुरी तरह फेल साबित हुई. ब्रैंडन किंग ने 18 और एलिक अथानाजे ने 15 रन बनाए. अगुस्ते खाता नहीं खोल पाए. कप्तान शे होप 4 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज ने अपने 7 विकेट सिर्फ 67 रन पर गंवा दिए. किसी तरह टीम 100 पार पहुंची लेकिन ये सीरीज हारने से नहीं बच पाई.
रिशाद हुसैन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके. साथ ही उन्होंने 34 की औसत से 68 रन भी बनाए. बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 140 रन सौम्य सरकार ने बनाए.