Coach Gambhir – एशिया कप 2025 (Asia CUP) में टीम इंडिया (Team India) लगातार जीत के रथ पर सवार है। याद दिला दे सुपर-4 में पाकिस्तान को हराने के बाद अब अगली टक्कर बुधवार, 24 सितंबर को बांग्लादेश से होने वाली है। लेकिन इस बीच गौरतलब ये है कि अहम मुकाबले से पहले खबर आ रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) ने 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का प्लान बना सकते है। ये चार खिलाड़ी हैं—अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह हो सकते है।
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिल पाएगी इन चार खिलाड़ियों को जगह
दरअसल, कप्तान सूर्या और कोच गंभीर (Coach Gambhir) का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में किसी तरह का नया प्रयोग करने की ज़रूरत नहीं है। क्यूंक, टीम का मौजूदा कॉम्बिनेशन बेहद मजबूत और संतुलित नजर आ रहा है। और तो और पाकिस्तान के खिलाफ मिली 6 विकेट की जीत ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है कि यही टीम इंडिया (Team India) का परफेक्ट संयोजन है।
Also Read – सिर्फ 6 टेस्ट और करियर का The End, वेस्टइंडीज़ सीरीज से भी बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
- अर्शदीप सिंह – तो वहीं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप को अब तक मौका कम मिला है। क्यूंकि, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज शानदार लय में हैं। ऐसे में अर्शदीप को प्लेइंग-11 से बाहर रखना ही कप्तान और कोच (Coach Gambhir) का प्लान हो सकता है।
- हर्षित राणा – इसके अलावा तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर स्क्वाड में शामिल किए गए हर्षित का डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है। लिहाज़ा, बांग्लादेश जैसे मुकाबले में उन पर रिस्क लेने के बजाय टीम मैनेजमेंट और कोच गंभीर (Coach Gambhir) अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह देना चाहता है।
- जितेश शर्मा – और तो और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर शानदार फॉर्म में हैं और साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती दे रहे हैं। लिहाज़ा, ऐसे में जितेश को इस मुकाबले में जगह मिलने की संभावना बेहद कम है।
- रिंकू सिंह – और आखिर में रिंकू ने T20 फॉर्मेट में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन एशिया कप (Aisa Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम अभी तक उनके अनुभव पर भरोसा करने को तैयार नहीं दिख रही। हालांकि फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं।
गंभीर की रणनीति – परफेक्ट कॉम्बिनेशन से जीत की गारंटी
साथ ही बता दे कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) का साफ मानना है कि टीम को बिना वजह छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। क्यूंकि पाकिस्तान के खिलाफ जीत में भारत की प्लेइंग-11 ने शानदार संतुलन दिखाया। और तो और टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर में सूर्या और तिलक वर्मा, और फिनिशर के रूप में हार्दिक व संजू पहले से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं अब तक एशिया कप में बुमराह और कुलदीप गेंदबाजी की रीढ़ साबित हुए हैं। लिहाज़ा ऐसे में बांग्लादेश जैसे मुकाबले में किसी नए खिलाड़ी को आज़माना कप्तान सूर्या और कोच गंभीर (Coach Gambhir) दोनों को ठीक नहीं लग सकता है। साथ ही उनका पूरा फोकस फाइनल तक के रास्ते को आसान बनाने और मौजूदा टीम को मजबूती देने पर है। तो वहीं बुधवार, 24 सितंबर को भारत की बांग्लादेश के साथ टक्कर के बाद भारत का सुपर-4 का आखिरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार, 26 सितंबर को खेला जाएगा
संछेप में
एशिया कप 2025 (Asia Cup) में अब तक टीम इंडिया (Team India) ने अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में कप्तान सूर्या और कोच गंभीर (Coach Gambhir) किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाह सकते है। हालांकि अर्शदीप, हर्षित, जितेश और रिंकू जैसे खिलाड़ियों को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ मौका न मिले, लेकिन वे स्क्वाड का अहम हिस्सा बने रहेंगे। टीम मैनेजमेंट और कोच गंभीर (Coach Gambhir) का पूरा ध्यान उसी कॉम्बिनेशन के साथ खेलने पर है जो उन्हें फाइनल तक पहुंचा सकता है।
Also Read – Bangladesh के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, सूर्या, हार्दिक, बुमराह, कुलदीप….
FAQs
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं?
कप्तान सूर्या और कोच गंभीर बदलाव क्यों नहीं करना चाहते?
The post Bangladesh के खिलाफ इन 4 खिलाड़ियों को मौका नहीं देना चाहते Captain Surya, Coach Gambhir से कहकर बेंच में बैठाने का बनाया प्लान appeared first on khelja.