टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप सुपर 4 का हालिया मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला है और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अब सुपर 4 में भारतीय टीम को दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 24 अगस्त को दुबई के मैदान में खेलना है।
यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमें अपने अभियान का पहला मुकाबला जीत कर आई हैं। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो टीम आसानी के साथ फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
खबरों की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। कहा जा रहा है कि, 2 खिलाड़ी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे और इनकी जगह पर बेंच पर बैठे 2 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Team India की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे 2 खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के हवाले से यह खबर आई है कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया जाएगा। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं है और इसी वजह से इन्हें बाहर किया जाएगा। हालांकि यह नहीं कहा जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ मैच में इन्हें मौका मिलेगा ये नहीं।
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK: अभिषेक ने मचाई तबाही, गिल ने दिखाया क्लास टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान को बताया उसका असली स्थान, 6 विकेट से जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत
Team India की प्लेइंग 11 में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें 2 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह की जगह पर बाएं हाथ के खतरनाक खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह पर रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बतात चलें कि, रिंकू सिंह ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है। जबकि अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
Team India के खिलाफ मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
FAQs
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने कितने विकेटों से जीत हासिल की है?
एशिया कप सुपर-4 में भारतीय टीम को किन टीमों से मैच खेलने हैं?
इसे भी पढ़ें – Bangladesh के खिलाफ 3 T20 और 3 ODI के लिए टीमों का हुआ ऐलान, दोनो फॉर्मेट में इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका
The post Bangladesh के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, सूर्या, हार्दिक, बुमराह, कुलदीप…. appeared first on khelja.