Shubman Gill – इसमें कोई दो राय नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) लगातार जीत की राह पर आगे बढ़ रही है। याद दिला दे सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद अब भारत की अगली टक्कर बुधवार, 24 सितंबर को बांग्लादेश से होने वाली है। लेकिन इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, खबर है कि टीम के उप-कप्तान और स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं रह सकते है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर गिल नहीं खेलेंगे तो फिर उनकी जगह किसको मिल सकती है? तो आइये विस्तार में जानते है।
संजू सैमसन को मिलेगा ओपनिंग का मौका
गिल के ना हो सकने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने से कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर ने नया ओपनिंग कॉम्बिनेशन तैयार करने का फैसला कर सकती है। बता दे इस प्लान में संजू सैमसन को गिल (Shubman Gill) की जगह ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
Also Read – पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर हुए आगबबूला, अंपायर पर लगाया ‘चीटिंग’ का आरोप
संजू का एशिया कप 2025 में अब तक का प्रदर्शन:
- ओमान के खिलाफ उन्होंने 56 रन (45 गेंद) बनाकर भारत को मजबूत शुरुआत दी थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे।
- यूएई के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
- पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में वे सिर्फ 13 रन ही बना पाए।
इसके अलावा बता दे भले ही पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी बड़ी न रही हो, लेकिन ओमान के खिलाफ उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी दिखाती है कि वे पारी की शुरुआत करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई चिंता
असल में IND vs PAK सुपर-4 मैच से ठीक पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को अभ्यास सत्र के दौरान हाथ पर गेंद लगी थी। हालांकि चोट गंभीर नहीं मानी गई थी और उन्होंने फिजियो की देखरेख में कुछ देर आराम करने के बाद नेट्स पर वापसी की थी।
इसके बाद गिल (Shubman Gill) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए 28 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी भी खेली। लेकिन अब टीम मैनेजमेंट और कोच गंभीर (Coach Gambhir) कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, क्योंकि आगे और भी अहम मुकाबले बाकी हैं। लिहाज़ा, इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।
जुर्रत दिखा सकते हैं जितेश शर्मा या रिंकू सिंह
गिल (Shubman Gill) के न हो सकने पर अगर संजू सैमसन ओपनिंग में जाते हैं, तो टीम इंडिया (Team India) को मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए एक और बल्लेबाज की जरूरत होगी। ऐसे में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) या रिंकू सिंह (Rinku Singh) में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
- जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में कई बार अंत तक खड़े रहकर मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं।
- वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और डेथ ओवर्स में उन्हें शामिल करना विपक्ष के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
टीम इंडिया का फोकस संयोजन पर
दरअसल, कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) और कप्तान सूर्या फिलहाल टीम का ऐसा संयोजन उतारना चाहते हैं, जो उन्हें फाइनल तक पहुंचाने में मदद करे। गिल (Shubman Gill) की चोट भले ही बड़ी न हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट का मकसद है कि उन्हें पूरी तरह फिट होकर अगले अहम मैचों में मैदान पर उतारा जाए। शायद इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ संजू को मौका मिलना तय माना जा रहा है।
Also Read – इनसे हाथ मिला लो…” IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर कराया हैंडशेक
FAQs
शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे?
शुभमन गिल की जगह कौन ओपनिंग करेगा?
The post Bangladesh के खिलाफ मुकाबले में चोट के चलते नहीं खेलेंगे Shubman Gill, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस appeared first on khelja.