दोहा में खेले जा रहे ACC एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया और बांग्लादेश एक बार फिर टाइटल क्लैश का सपना देख रहे थे। लेकिन, शुक्रवार के सेमीफाइनल में बांग्लादेश A ने सुपर ओवर में उन्हें हराकर सबको चौंका दिया।
इंडियन फैंस इस हार को बिल्कुल भी पचा नहीं पा रहे हैं। सबसे बड़ी बात जिससे उन्हें गुस्सा आया, वह था वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में न भेजने का फैसला, जो मैच के सबसे धमाकेदार बैट्समैन नहीं थे। फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि यह फैसला क्यों लिया गया। फैंस का गुस्सा तब और बढ़ गया जब इंडिया A सुपर ओवर में 0 के स्कोर पर आउट हो गई। नियमों के मुताबिक, इंडिया की इनिंग दो विकेट के नुकसान पर खत्म हुई। इससे फैंस और भड़क गए, जिन्होंने वैभव को सुपर ओवर में बैटिंग के लिए न भेजने के लिए उनकी जमकर बुराई की।
सीरियस फैंस ने वैभव के साथ उनके बर्ताव के लिए कोच सुनील जोशी और कैप्टन जितेश शर्मा पर सवाल उठाए।
बहुत सारे सवाल हैं…फैंस बहुत गुस्से में हैं।
बेवकूफी भरा फैसला!
फैसला करने वाले को भारत रत्न मिलना चाहिए।
इस फैसले की वजह से इंडिया A की हार हुई। इस फैसले से हर कोई गुस्से में है।