BAN vs WI: सिर्फ 54 रन पर गंवाए 9 विकेट, बांग्लादेशी बॉलर ने किए 6 शिकार, बेबस वेस्टइंडीज ने डाले हथियार

Bangladesh vs West Indies, 1st ODI Match: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में करारी हार मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम ने अपने घर में शानदार वापसी की है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 74 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बांग्लादेश के 23 साल के खिलाड़ी ने 6 विकेट लेकर मेहमान टीम का पुलिंदा ही बांध दिया. इस दौरान वेस्टइंडीज के अपने 9 विकेट केवल 54 रन ही गंवा दिए.

रिशाद हुसैन की शानदार गेंदबाजी

ढाका में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 207 रन पर सिमट गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और एलिक अथानाजे ने पहले विकेट के लिए 72 गेंदों में 51 रन जोड़े. एक समय वेस्टइंडीज की टीम दो विकेट पर 79 रन बनाकर अच्छे लय में दिख रही थी, लेकिन रिशाद हुसैन ने इसके बाद विकेटों की पतझड़ ही लगा दी और मेहमान टीम 54 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई.

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 44 रन बनाए. एलिक अथानाजे ने 36 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 27 रनों की पारी खेली. कप्तान शे होप ने 15 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 39 ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह बांग्लादेश ने पहले मैच में 74 रनों की शानदार जीत दर्ज की. बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 9 ओवर में 35 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को दो विकेट मिले. तनवीर इस्लाम और कप्तान मेहंदी हसन मिर्जा ने 1-1 विकेट चटकाए. इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

View this post on Instagram

A post shared by Bangladesh Cricket : Tigers (@bangladeshtigers)

बांग्लादेश के ओपनर्स ने किया निराश

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही. दोनों ओपनर केवल 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदॉय ने टीम की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई. तौहीद हृदॉय ने 90 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. महिदुल इस्लाम अंकोन ने 76 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली.

शांतो ने 63 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. ऑलराउंडर राशिद हुसैन ने 13 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. इसके बावजूद मेहमान टीम 49.4 ओवर में 207 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. रॉस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स को 2-2 विकेट मिले. रोमारियो शेफर्ड और खारी पियरे ने 1-1 विकेट चटकाए.