BAN vs WI: वेस्टइंडीज से नहीं बने 5 रन… मैच हो गया टाई, फिर सुपर ओवर में ऐसे मारी बाजी

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दोनों दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. धीमी पिच पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. लेकिन एक समय वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में बाजी मारने के काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन मुकाबले के आखिरी ओवर में बांग्लादेश की ओर से कमाल की वापसी देखने को मिली और वह मैच टाई करवाने में कामयाब रहे. फिर इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया.

100 ओवर के बाद भी नहीं निकला नतीजा

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. इस दौरान वेस्टइंडीज ने 50 के 50 ओवर स्पिनर्स से करवाए, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखने को मिली. वहीं, बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 32 रनों का योगदान दिया. इसके बाद रिशाद हुसैन ने आखिरी के ओवरों में 14 गेंदों पर 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, अकील हुसैन और एलिक अथनाजे ने भी 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इनके अलावा रोस्टन चेज और खारी पियरे की ओर से काफी किफायती गेंदबाजी देखने को मिली.

आखिरी ओवर में 5 रन नहीं बना सकी विंडीज

214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसने 103 रन पर ही आधी टीम गंवा थी और फिर 133 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लेकिन कप्तान शाई होप ने छोर को संभाले रहा था और टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए. कीसी कार्टी ने भी 35 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 26 रन का योगदान दिया. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम आखिरी ओवर में 5 रन नहीं बना सकी. वह आखिरी ओवर में 4 रन बटोरने में कामयाब रही, जिसके चलते उसका स्कोर भी 50 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन ही रहा.

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए. लेकिन बांग्लादेश की टीम 11 रन का टारगेट चेज करने में नाकाम रही. उसने 6 गेंदों पर 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 8 रन बनाए और 2 रनों से मैच गंवा दिया. इसी के साथ ये सीरीज पर 1-1 की बराबरी पर आ गई है.