BAN vs WI: वेस्टइंडीज का चौंकाने वाला कारनामा, वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में दोनों का आमना-सामना शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में कैरेबियन टीम ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ये मैच अब क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. वेस्टइंडीज ने जो किया वो इससे पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला था.

वेस्टइंडीज का चौंकाने वाला कारनामा

बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. वहीं, वेस्टइंडीज ने पिच की कंडीशन को देखते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी पर भरोसा जताया. 50 ओवर के मैच में कैरेबियन टीम ने पहला ही ओवर स्पिनर से करवाया और ये सिलसिला 50वें ओवर तक जारी रहा. उन्होंने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और खास बात ये रही थी सभी स्पिनर्स थे. यानी वेस्टइंडीज ने 50 से 50 ओवर स्पिनर्स से करवाए.

इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम वनडे मैच में 50 ओवर स्पिनर्स के करवाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. इससे पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये नजारा कभी भी देखने को नहीं मिला था. इससे पहले एक वनडे मैच में स्पिनर्स से सबसे ज्यादा ओवर करवाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 44 ओवर स्पिनर्स से करवाए थे. हालांकि, उन्होंने ऐसा तीन बार किया. 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिनर्स से 44 ओवर करवाए.

बांग्लादेश को 213 रन पर रोका

वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने कप्तान के फैसले को सही भी साबित करके दिखाया और बांग्लादेश को 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन पर रोक दिया. इस दौरान अकील हुसैन, रोस्टन चेज, खारी पियरे, गुडाकेश मोती और एलिक अथनाजे ने कमाल की गेंदबाजी की. गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, अकील हुसैन और एलिक अथनाजे के नाम 2-2 सफलता रहीं. रोस्टन चेज और खारी पियरे को भले ही विकेट नहीं मिला, लेकिन दोनों गेंदबाज किफायती रहे.