Babar Azam: बाबर आजम किसी से आउट ही नहीं हुए, BBL में रिजवान की टीम के खिलाफ 46 गेंदों में दिलाई जीत

Babar Azam vs Mohammad Rizwan, BBL: बाबर आजम के लिए पिछला साल चाहे जैसा भी बीता हो, लेकिन नए साल का आगाज उन्होंने धमाकेदार किया है. उन्होंने साल 2026 की शुरुआत अपने बल्ले के जोर पर की है. बाबर आजम ऐसे खेले कि किसी से आउट ही नहीं हुए और 45 गेंदें खेलकर ही टीम को जीत दिलाने वाली इनिंग खेल दी. बिग बैश के मौजूदा सीजन में पहली बार बाबर आजम की सिडनी सिक्सर्स और मोहम्मद रिजवान की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स भिड़ी थी. 1 जनवरी को हुए इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की जीत की स्क्रिप्ट बाबर आजम के बल्ले से लिखी गई.

बाबर आजम उतरे तो टीम को जिताकर ही लौटे

मोहम्मद रिजवान वाली टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग करते हुए बाबर आजम की टीम सिडनी सिक्सर्स के सामने 20 ओवर में 165 रन बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 5 गेंद बाकी रहते ही चेज कर लिया.इस रन चेज में सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे बड़ी भूमिका बाबर आजम ने निभाई, जिन्होंने शुरू से आखिर तक एक छोर संभाले रखने का काम किया. वो एक बार ओपन करने क्रीज पर उतरे तो फिर रिजवान की टीम को हराकर ही लौटे. इस दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 गेंदबाज आजमाए, मगर कोई भी बाबर का विकेट नहीं ले सका. वो चौके से जीत दिलाकर ही लौटे.

बिग बैश में जमाया दूसरा अर्धशतक

बाबर आजम ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 46 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 41वीं गेंद पर पूरा किया. ये बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में बाबर आजम का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 20 दिसंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले मुकाबले में बनाया था. बड़ी बात ये कि तब भी उन्होंने 58 रन ही बनाए थे. हालांकि, उसमें उन्होंने अपना अर्धशतक 38 गेंदों में ही पूरा कर लिया था.

3 पारियों में नाकाम, 2 में किया धमाकेदार काम

मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ सिर्फ 46 गेंदों में 58 रन बनाने के बाद बाबर आजम के बिग बैश 2025-26 में अब तक खेले 5 मैचों में 128 रन हो गए, इसमें 58-58 रन की दोनों पारियों को हटा दें तो बाकी की 3 पारियों में बाबर आजम ने केवल 13 रन ही बनाए हैं.

रिजवान पर भारी बाबर

बाबर आजम को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मैच विनिंग नॉक खेलने के बाद भी हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला. वो अवॉर्ड उनकी जगह शॉन एबट को दिया गया, जिन्होंने गेंद से 16 रन देकर 3 विकेट लेने के अलावा 2 कैच भी लपके. बाबर ने सिर्फ सिडनी सिक्सर्स के लिए मैच विनिंग पारी ही नहीं खेली बल्कि नए साल के पहले दिन और बिग बैश के मौजूदा सीजन में पहली बार मोहम्मद रिजवान से हुए आमने-सामने की टक्कर में अपनी दबदबे की कहानी भी खूब लिखी.