Babar Azam: बाबर आजम BBL से बाहर, कहा- मुझे टीम छोड़नी होगी

Big Bash League: बाबर आजम बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं. इसका मतलब है कि वो ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में अब आगे नहीं खेल पाएंगे. बाबर आजम के बिग बैश से बाहर होने की जानकारी उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स ने दी है. हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद खुद बाबर आजम का भी बयान सामने आ चुका है. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उन्हें टीम छोड़नी होगी.