भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने साल 2025 में अपना पहला खिताब जीत लिया है. सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युशी तनाका को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और सीधे गेमों में खिताब अपने नाम कर लिया. (PHOTO CREDIT- PTI)
फाइनल मैच में लक्ष्य सेन के डिफेंस दीवार की तरह अटूट रहा, वहीं उनका अटैक बिजली की तरह तेज और सटीक था. जिसके चलते जापान के युशी तनाका इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. लक्ष्य सेन ने पहला सेट21-15 से अपने नाम किया. वहीं, दूसरे गेम तो पूरी तरह से एकतरफा रहा और 21-11 से लक्ष्य ने गेम, सेट और मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने खिताब के सूखे को भी खत्म किया. (PHOTO CREDIT- PTI)
फाइनल मैच में लक्ष्य सेन के डिफेंस दीवार की तरह अटूट रहा, वहीं उनका अटैक बिजली की तरह तेज और सटीक था. जिसके चलते जापान के युशी तनाका इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. लक्ष्य सेन ने पहला सेट21-15 से अपने नाम किया. वहीं, दूसरे गेम तो पूरी तरह से एकतरफा रहा और 21-11 से लक्ष्य ने गेम, सेट और मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने खिताब के सूखे को भी खत्म किया. (PHOTO CREDIT- PTI)
लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के लिए 80 मिनट से ज्यादा का समय लगा था, लेकिन फाइनल में उन्होंने सिर्फ 38 मिनट में जीत हासिल की. उन्होंने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-6 चोउ तिएन चेन को तीसरे गेम में हराया. शुरुआती गेम हारने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की थी. (PHOTO CREDIT- PTI)
लक्ष्य 2017 में किदांबी श्रीकांत के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें प्राइज मनी के दौर पर 35625 डॉलर (लगभग 32 लाख भारतीय रुपए) भी मिले. यह उनका तीसरा सुपर 500 खिताब भी है. इससे पहले उन्होंने 2022 में इंडियन ओपन और अगले साल कनाडा ओपन का खिताब जीता था. (PHOTO CREDIT- PTI)



