The Ashes: इंग्लैंड ने पर्थ टेस्ट के लिए 11 नहीं, 12 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया है. बड़ी खबर ये है कि इस टीम में 3 बड़े खिलाड़ी बाहर रखे गए हैं. जैरब बेथेल, जॉश टंग और विल जैक्स को 12 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली है. (PC-PTI)
इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों में एकलौते स्पिनर शोएब बशीर को जगह दी है. तेज गेंदबाजों की बात करें तो आर्चर, वुड, एटकिंसन और कार्स जैसे तेज गेंदबाज 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं. (PC-PTI)
हालांकि 11 खिलाड़ियों में वुड और कार्स में से शायद कोई एक ही खेलेगा. वुड अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर वो फिट हो गए तो कार्स को बाहर बैठना पड़ सकता है. या फिर टीम शोएब बशीर पर भी फैसला ले सकती है.(PC-PTI)
पर्थ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, शोएब बशीर.(PC-PTI)
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, जेक वेदरल्ड, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, एलेक्स केरी, जॉश इंगलिस, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क (PC-PTI)



