Australia U19 vs India U19: Ayush Mhatre फ्लॉप, वैभव सूर्यवंशी फिर छाए, 172.73 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

Australia U19 vs India U19: आईपीएल 2025 में बल्ले से तबाही मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से कमाल किया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के युवा हीरो आयुष म्हात्रे फ्लॉप रहे हैं.

यह दोनों युवा स्टार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 और भारत की अंडर 19 टीम के बीच तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज चल रही है. ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल मैदान पर चल रहे पहले मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन बना दिए और अब टीम इंडिया इस टारगेट को चेज कर रही है.

 

 

पहले ही मैच में कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला नहीं चला. वो सिर्फ 6 रन कर सके और 10 गेंदों में उनकी पारी खत्म हो गई. उन्हें चार्ल्स लैचमुंड नाम के गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में 22 बॉल पर 38 रन किए. उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्के निकाल. वैभव ने क्रीज पर आते ही रनों की बारिश की, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्हें हेडन शिलर ने पवेलियन भेजा

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर रहे फ्लॉप

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पूरे 50 ओवर बैटिंग की और 9 विकेट खोकर 225 रन किए. ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसके दोनों ओपनर एलेक्स टर्नर और साइमन बज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दोनों को भारत के किशन कुमार ने आउट किया. नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन पर 4 विकेट खो दिए.

 

 

इन गेंदबाजों किया कमाल

टीम इंडिया के गेंदबाज ने लगातार दवाब बनाए रखा. 35 रनों पर 4 विकेट खोने के बाद कंगारू टीम थोड़ा संभली. 90 रनों पर 5 वां विकेट गिरा. इसके बाद Tom Hogan ने 41 और 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए John James ने 71 रनों की अहम पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 225 तक पहुंचा दिया. भारत के लिए हेनिल पटेल ने 3, किशन कुमार ने 2, कनिष्क चौहान ने 2 और आरएस अंब्रीस ने 1 शिकार किया.

 

 

टीम इंडिया जीत से काफी दूर

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना चुकी है. वैभव सूर्यवंशी 38, कप्तान आयुष म्हात्रे 6 और विहान मल्होत्रा 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वेदांत त्रिवेदी 20 जबकि उनका साथ देने के लिए विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू क्रीज पर अभी-अभी आए हैं. भारत के यहां से जीत के लिए अभी 143 रनों की दरकार है.

गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला है, तो वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने उनका बखूबी साथ निभाया है। पिछले मैच में वरुण को आराम दिया गया था, लेकिन इस मुकाबले में उनकी प्लेइंग 11 में वापसी तय मानी जा रही है। वरुण के आने पर हर्षित राणा को बाहर बैठना होगा। वहीं, अर्शदीप की जगह जसप्रीत बुमराह का कमबैक हो सकता है।डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment