Australia Highest Inning Total in WODI: ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. ये कामयाबी उसने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में हासिल की. ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत की महिला टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर भी नहीं खेली, फिर भी उसने अपने सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 47.5 ओवर में 412 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया का महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर इससे पहले भी 412 रन ही था, जो उसने डेनमार्क के खिलाफ साल 1997 में बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने तब 50 ओवर में डेनमार्क के खिलाफ 3 विकेट खोकर 412 रन बनाए थे. अब उसने भारतीय महिला टीम के खिलाफ भी 412 रन बनाते हुए ढाई दशक से भी ज्यादा पुराने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का हल्ला बोल प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत ये टीम भारतीय महिलाओं के खिलाफ 412 रन बनाने में कामयाब रही. इसमें सबसे बड़ी भूमिका बेथ मूनी की रही, जिन्होंने सिर्फ शतक ही नहीं जड़ा बल्कि 138 रन की पारी खेलकर वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. उन्होंने ये रन 75 गेंदों में 23 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाया.
बेथ मूनी से पहले ओपनर जॉर्जिया वॉल ने भी अपने अब तक के वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 14 चौके के साथ 68 गेंदों में 81 रन बनाए, जो कि उनका पहला फिफ्टी प्लस स्कोर भी है. एलिस पेरी ने भी 68 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. जबकि चौथे विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई. इन तीन साझेदारियों का ही नतीजा रहा कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 412 रन बनाने में कामयाब रही.