Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान का ऐलान, भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हुआ सेलेक्शन

Australia Captain & Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के नए कप्तान का ऐलान हो चुका है. ऑलराउंडर सोफी मोलिन्यू टीम की नई कप्तान होंगी. इस रोल में सोफी, एलिसा हीली की जगह लेंगी, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया है.

नए कप्तान के नाम पर मुहर लगाने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है.

सोफी मोलिन्यू भारत के खिलाफ संभालेंगी कमान

सोफी मोलिन्यू , भारत के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं वनडे और टेस्ट में वो इस सीरीज के बाद कप्तानी की बागडोर संभाल लेंगी. भारत की महिला क्रिकेट टीम को 3 T20, 3 वनडे और 1 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. भारतीय टीम के इस दौरे पर खेले जाने वाले वनडे और टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ही होंगी, जिनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में ये आखिरी सीरीज होगी.

एश्ले गार्डनर और ताहिला मैक्ग्रा को T20 सीरीज में सोफी मोलिन्यू की डिप्टी यानी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का उप-कप्तान चुना गया है. वहीं वनडे और टेस्ट में सोफी ही एलिसा हीली की डिप्टी के रोल में दिखेंगी. WPL 2026 से इंजरी के चलते बाहर हुआ फोबे लिचफील्ड को ऑस्ट्रेलिया की तीनों टीमों में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम Vs भारत

सोफी मोलिन्यू (कप्तान), एश्ले गार्डनर (उप-कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डर्सी ब्राउन, निकोला कैरी, किम ग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगान शूट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्ज वॉल, जॉर्जिया वारेहम

Leave a Comment