Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का दल घोषित, Shreyas कप्तान, तो Mumbai Indians का युवा खिलाड़ी उपकप्तान

Team India's squad announced for the ODI series against Australia, Shreyas is the captain, while the young player of Mumbai Indians is the vice-captain.

Team India – पाठकों! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर पुरुष चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया A (Team India) की घोषणा कर दी है। इस टीम (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कप्तानी का जिम्मा अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपा गया है।

वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के होनहार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) को उप-कप्तान बनाया गया है। साथ ही बता दे यह सीरीज 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी। और फिर इसके बाद इरानी कप 1 अक्टूबर से नागपुर में खेला जाएगा, जहां रणजी ट्रॉफी 2024-25 विजेता विदर्भ का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा।

श्रेयस अय्यर – कप्तान के रूप में भरोसेमंद विकल्प

अचानक हुई घोषणा, रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तानदरअसल, टीम इंडिया A (Team India) के शानदार प्लेयर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का करियर बताता है कि क्यों चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया।

  • आकड़ो के मुताबिक उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 47.32 की औसत से 5490 रन बनाए हैं।
  • साल 2023 के आईसीसी (ICC) विश्व कप में नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार शतक जड़कर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी।

Also Read – अभिषेक और कुलदीप ने किया कमाल, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में की धमाकेदार एंट्री

  • आईपीएल (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए उन्होंने 603 रन बनाए और 39 छक्के जड़कर एक सीजन में नया रिकॉर्ड कायम किया।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न केवल एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी कप्तानी में टीम को संतुलन और आत्मविश्वास भी मिलेगा।

तिलक वर्मा – भविष्य का सितारा, मिला उप-कप्तानी का मौका

वहीं टीम इंडिया A (Team India) के उपकप्तान तिलक वर्मा (Tilak Verma), जो मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते हैं, को इस बार उप-कप्तान बनाया गया है। उनका करियर बेहद शानदार रहा है और वे कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।

  • तिलक वर्मा (Tilak Verma) T20 इंटरनेशनल में एक ही मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
  • और तो और उन्होंने लगातार दो मैचों में बिना आउट हुए 318 रन बनाए, जो एक अनोखा रिकॉर्ड है।
  • इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 210 रनों की साझेदारी करके भी इतिहास दर्ज़ किया है।

तिलक वर्मा (Tilak Verma) का नाम आज के दौर के सबसे भरोसेमंद युवा बल्लेबाजों में गिना जाता है। दरअसल, उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और तकनीक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है।

एशिया कप के बाद नई चुनौती

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के समापन के बाद यह सीरीज टीम इंडिया A (Team India) के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मौका होगी। खासतौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) पर नजरें होंगी कि वे अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम को कैसे दिशा देते हैं।

संछेप में 

इसमें कोई शक नहीं कि ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ इस सीरीज के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और उपकप्तान तिलक वर्मा (Tilak Verma) का संयोजन टीम इंडिया A (Team India) को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही चयनकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट भविष्य की भारतीय टीम (Team India) के लिए नींव तैयार करते हैं।

भारत A की टीम – पहले और बाद के मुकाबले

पहले ODI के लिए घोषित टीम इंडिया A (Team India) टीम इस प्रकार है:

  • श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सुर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुर्जपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे ODI में टीम इंडिया A (Team India) में कुछ बदलाव होंगे।

  • श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सुर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुर्जपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

Also Read – सूर्या को अब नहीं रहा  Sanju Samson का पर विश्वास, किसी कीमत पर नहीं देना चाहते मौका

FAQs

भारत A टीम का कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया गया है?
भारत A टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और उपकप्तान तिलक वर्मा को बनाया गया है।
भारत A और ऑस्ट्रेलिया A की सीरीज कब और कहां होगी?
यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 सितंबर से कानपुर में खेली जाएगी।

The post Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का दल घोषित, Shreyas कप्तान, तो Mumbai Indians का युवा खिलाड़ी उपकप्तान appeared first on khelja.