AUS W vs ENG W: एशले गार्डनर का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से बाजी मारी. इसी के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. इस मैच में दोनों टीमों के पास टेबल टॉपर बनने का मौका था. लेकिन इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड
और एशले गार्डनर ने मैच विनिंग पारियां खेलीं.

इंग्लैंड को 244 रनों पर रोका

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन ही बना सकी. इस दौरान ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने 78 रनों की अहम पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. उनके अलावा एलिस कैप्सी ने 38 रन और चार्ली डीन ने 26 रन बनाए. पिछले मैच में शतक लगाने वाली हेथर नाइट भी सिर्फ 20 रन ही बना सकीं.

दूसरी ओर, एनाबेल सदरलैंड इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज भी रहीं. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, सोफी मोलिन्यूक्स और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट चटकाए. अलाना किंग एक बार फिर किफायती रही और 10 ओवर में 20 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम करने में कायमाब रहीं.

एनाबेल सदरलैंड-एशले गार्डनर की शानदार पारियां

245 रनों के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसने 2 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद 68 के स्कोर तक पहुंचने में ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर के बीच मैच विनिंग साझेदारी देखने को मिली. दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 180 रनों की साझेदारी की और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस दौरान एशले गार्डनर ने 73 गेंदों पर 104 रनों की दमदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके शामिल रहे.

वहीं, एनाबेल सदरलैंड 112 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 40.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. लेकिन वह अपने शतक से 2 रन दूर रह गईं. हालांकि, उन्हें इस दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.