AUS vs UAE, Hong Kong International Sixes: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 18 गेंदों में ही 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. पूल-बी के इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक वुड ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 11 गेंदों में ही 55 रन ठोककर टीम को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया. इस पूल में तीसरी टीम इंग्लैंड की है.
जैक वुड का शानदार प्रदर्शन
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में ही बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली. दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक वुड ने केवल 11 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 500 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. निक हॉब्सन ने 5 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. इससे पहले इस मुकाबले में UAE बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.
UAE की खराब बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 87 रन ही बना पाई. सगीर खान ने 6 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. मुहम्मद अरफान ने 14 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेली. कप्तान खालिद शाह 5 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाए. जाहिद अली ने 5 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 17 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिस ग्रीन ने एक ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जैक वुड ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए. जैक वुड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.
कौन हैं जैक वुड?
29 साल के खिलाड़ी जैक वुड ने बिग बैश लीग में साल 2020 में ब्रिसबेन हीट की ओर से डेब्यू किया था. इस लीग में उन्होंने 6 मैच खेले. इसकी 19.50 की औसत से 117 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. जैक वुड पिछले साल भी हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.