AUS vs ENG: पैट कमिंस ने संभाली कप्तानी, एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान

Pat Cummins comeback: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें इंजरी के बाद कप्तान पैट कमिंस की वापसी होती दिखी है. पैट कमिंस अपनी बैक इंजरी को लेकर पर्थ और ब्रिसबेन में खेले पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. तीसरा टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाना है, जिसमें पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान पैट कमिंस की वापसी को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं है.

स्मिथ से कमान लेंगे कमिंस

पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ने की थी. लेकिन कमिंस की वापसी के बाद स्मिथ अब सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. कमिंस की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्र्यू मैक्डॉन्ल्ड ने कहा कि वो टीम के कप्तान को एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.

स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट जीते

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले पहले दोनों टेस्ट जीते हैं. इस तरह उसने 5 टेस्ट की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है. और, सीरीज जीतने के मुहाने पर भी खड़ी है. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था. जबकि ब्रिसबेन में खेला दूसरा टेस्ट भी उसने इसी अंतर से जीता था.

कमिंस के सामने चुनौती

इंजरी से वापसी के बाद पैट कमिंस के सामने चुनौती अब बस जीत के उस सिलसिले को बरकरार रखने की होगी. कमिंस की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया इस बार एडिलेड में 10वां टेस्ट खेलेगी. इससे पहले खेले 9 टेस्ट में उसने 5 जीते हैं जबकि 2 हारे हैं. वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरॉल्ड, ब्यू वेब्स्टर