AUS vs ENG: जो रूट को आउट कर मिचेल स्टार्क ने एक तीर से साधे दो निशाने, पर्थ टेस्ट में कमाल हो गया

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक तीर से दो निशाना साधा है. पर्थ में खेले जा रहे एशेज 2025 के पहले टेस्ट में उन्होंने ये कमाल जो रूट का विकेट लेकर किया. मतलब रूट का उन्होंने शिकार किया, उन पर तीर चलाया और उसके जरिए जो दो निशाने साधे वो उन्हें मिली दो बड़ी कामयाबी रही. पर्थ टेस्ट में टॉस हारने के बाद जब गेंदबाजी मिली तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ मायूस हो गए. वो पहले बल्लेबाजी चाहते थे. लेकिन, स्टार्क ने पहले सेशन में डाले घातक स्पेल से मायूस दिख रहे अपने कप्तान स्टीव स्मिथ का दिल खुश कर दिया.

मिचेल स्टार्क ने डाला घातक स्पेल

मिचेल स्टार्क ने पहले सेशन में अपना पहला स्पेल 6 ओवर का डाला. उन 6 ओवरों में उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके और 17 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. स्टार्क ने बेन डकेट के तौर पर पर्थ टेस्ट में अपना दूसरा विकेट झटका. वहीं तीसरा शिकार उन्होंने जो रूट का किया और इन्हें भी क्राउली की तरह बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजा.

जो रूट को आउट कर साधे 2 निशाने

जो रूट को आउट करते ही मिचेल स्टार्क ने एक साथ दो बड़ी कामयाबी हासिल कर ली. एक तो उन्होंने एशेज के इतिहास में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. और दूसरा ये कि टेस्ट विकेटों की गिनती में उन्होंने वेस्टइंडीज के सर कर्टली एंब्रोज की बराबरी कर ली.

एशेज में 100 विकेट पूरे किए

मिचेल स्टार्क ने अपना 23वां एशेज टेस्ट खेलते हुए उसमें 26.65 की औसत से अपने 100 विकेट पूरे किए. एशेज में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वो ओवरऑल 20वें और 13वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

2980 गेंद पहले ही ये कमाल भी किया

एशेज में अपना 100वां विकेट लेने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने कर्टली एंब्रोज के टेस्ट विकेटों की बराबरी भी कर ली. दोनों ही खिलाड़ियों के अब 405-405 विकेट है. हालांकि, इतने विकेट तक पहुंचने में एंब्रोज के मुकाबले स्टार्क थोड़े फास्ट हैं. उन्होंने एंब्रोज से 2980 गेंदें कम डालकर ये कामयाबी हासिल की है.