AUS vs ENG, Gabba Test, Day 1, LIVE Copy: मिचेल स्टार्क का कहर, इंग्लैंड पर दिखा बुरा असर

Australia vs England, Gabba Test, Day 1, LIVE Copy Updates: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर शुरू हो चुका है. ये डे-नाइट है, जो कि पिंक बॉल से खेला जा रहा है. इस टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा है. मगर उसका ये फैसला तब उलटा पड़ता दिखा, जब ऑस्ट्रेलिया ने उसे शुरुआती झटके दे दिए.

स्टार्क का कहर, इंग्लैंड पर असर

गाबा में पिंक बॉल से खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शुरुआती झटके देने का काम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया. उन्होंने लगातार दो ओवर में 2 विकेट लेकर बताया कि गेंद का रंग चाहे जो भी हो, उनके हाथों से छूटने के बाद असर एक जैसी ही करती है. स्टार्क ने पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को स्लिप में कैच करवाया, जो खाता भी नहीं खेल सके. उसके बाद उन्होंने ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर दिया. पोप भी बिना रन बनाए ही आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया ने लायन को किया ड्रॉप

गाबा टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बड़े फैसले भी किए. सबसे बड़ा फैसला नाथन लायन को ड्रॉप करने का रहा. ये लगातार दूसरा पिंक बॉल टेस्ट है, जिससे लायन को ड्रॉप किया गया है. 2012 के बाद ये पहली बार है जब नाथन लायन अपने घर में टेस्ट नहीं खेल रहे.