AUS vs ENG: 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, 14 साल बाद होगा ऐसा, ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट की चुनी प्लेइंग 11

Australia Playing 11 for 1st Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया ने 21 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. प्लेइंग इलेवन में 2 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. वहीं एक इनफॉर्म ऑलराउंडर को टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया है. पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और शॉन एबट की गैर हाजिरी में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला पहला टेस्ट बेहद अहम है. स्टीव स्मिथ इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.

इन दो नए खिलाड़ियों को मौका

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए जिन दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, उनमें एक ब्रेडन डगेट हैं और दूसरे जेक वेदरॉल्ड. ब्रेंडन टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नंबर 472 बने हैं. तो वहीं वेदरॉल्ड टेस्ट डेब्यू करने वाले 473वें ऑस्ट्रेलियाई होंगे.

14 साल बाद होगा ऐसा

टेस्ट क्रिकेट में 14 साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब एक से ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले हैैं. इससे पहले 2010-11 में खेले न्यू ईयर टेस्ट में उस्मान ख्वाजा और माइक बीयर का टेस्ट डेब्यू देखने को मिला था.