Australia vs England: सिडनी टेस्ट में पहले दिन का खेल अचानक रोक दिया गया. समय से पहले ही टी-ब्रेक ले लिया गया. ऐसा तब हुआ जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक विकेट पर जमे थे. अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने की ओर दोनों बढ़ चले थे और जब तक खेल रुका तब तक साथ मिलकर इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड में 154 रन जोड़ भी चुके थे. अब सवाल है कि सिडनी टेस्ट में खेल को अचानक रोका क्यों गया? इस सवाल का जवाब है खराब रोशनी और बारिश.
खराब रोशनी और बारिश ने रोका खेल
सिडनी टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन का खेल शानदार चला. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 3 सफलता हाथ लगी. लेकिन, दूसरे सेशन यानी लंच के बाद का खेल पूरी तरह से इंग्लैंड की झोली में जाता दिखा. जो रूट और हैरी ब्रूक दोनों जिम्मेदारी से अपनी इनिंग को अंजाम दे रहे थे. लेकिन, अचानक ही खेल को खराब रोशनी की वजह से रोक दिया गया. बारिश की आशंका को देखते हुए पिच और ग्राउंड को कवर कर दिया गया. बाद में ये आशंका हकीकत में भी बदल गई. सिडनी में तेज बारिश होने लगी.