Australia Squad vs England: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम से कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन बाहर हैं. वहीं झाय रिचर्डसन और टॉड मर्फी की वापसी हुई है. रिचर्ड्सन को टीम में कमिंस की जगह मिली है. जबकि मर्फी को लायन की जगह मौका मिला है. बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज का चौथा टेस्ट होा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. ये मैच मेलबर्न में खेला जाएगा.
कमिंस और लायन क्यों हुए बाहर?
पैट कमिंस का बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजमेंट प्लान का हिस्सा है. वहीं नाथन लायन को तीसरे टेस्ट के दौरान हुई इंजरी के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. लायन के दाईं हैमस्ट्रिंग की अब इंजरी होगी.
4 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
बॉक्सिंग डे टेस्ट में पैट कमिंस की जगह झाय रिचर्ड्सन को शामिल किया गया है. 29 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. अब 4 साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो रही है. रिचर्ड्सन ने 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.
The Boxing Day Test squad is here!
![]()
Full story
https://t.co/QWAKwKJ7tC pic.twitter.com/GJcpkYzb2O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2025
खबर अपडेट हो रही है.

https://t.co/QWAKwKJ7tC pic.twitter.com/GJcpkYzb2O