Atharva Taide: 110 दिन में खेला दूसरा फाइनल, दोनों में ही ठोके शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में बरसा ये बल्लेबाज

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के नॉकआउट मुकाबलों में विदर्भ के बल्लेबाजों ने कमाल ही कर दिया. सेमीफाइनल में अमन मोखाडे ने 138 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया. हालांकि फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ तो वो नहीं चल सके लेकिन खिताबी मुकाबले में शतक जमाने का जिम्मा उठाया उस बल्लेबाज ने, जिसके लिए फाइनल में बड़ी पारियां खेलना एक आदत बनती जा रही है. ये बल्लेबाज हैं अथर्व ताइडे, जिन्होंने करीब साढ़े 3 महीनों के अंदर अपने दूसरे फाइनल में एक और शतक जमा दिया.

बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रविवार 18 जनवरी को विदर्भ और सौराष्ट्र फाइनल में आमने-सामने थे. इस मैच में विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके लिए ताइडे-मोखाडे की ओपनिंग जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की, जो मोखाडे के आउट होने से टूटी. मगर ताइडे ने मोर्चा संभाल लिया था और एक बार फिर वो फाइनल में बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार थे. 25 साल के इस बल्लेबाज ने ऐसा किया भी.

विदर्भ के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

बाएं हाथ के बल्लेबाज ताइडे ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 32वें ओवर में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 97 गेंदों में ही लिस्ट ए करियर का तीसरा शतक जमाया. इसके बाद भी उनका बल्ला कुछ देर और चला. आखिरकार 36वें ओवर में उनकी पारी का अंत हुआ लेकिन तब तक वो सिर्फ 118 गेंदों में 128 रन बना चुके थे, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. ये इस सीजन में अथर्व का पहला ही शतक था. इससे पहले उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे.

उन्होंने यश राठौड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. अथर्व की इस पारी के दम पर विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. अथर्व के अलावा इस पारी में यश ने भी 54 रन बनाए. हालांकि अन्य कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंचा.

लगातार दूसरे फाइनल में शतक

ये कोई पहला मौका नहीं था जब फाइनल में अथर्व ताइडे का बल्ला चला है. सिर्फ 110 दिन पहले ही एक फाइनल में अथर्व ने विदर्भ के लिए शतक जमाया था. बीती 1 अक्टूबर 2025 को अथर्व ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ईरानी कप की पहली पारी में शानदार शतक जमाया था और 143 रन की पारी खेली थी. विदर्भ ने वो खिताब जीता था और अथर्व प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.