Asif Afridi Record: पाकिस्तान के आसिफ अफरीदी ने रचा इतिहास, 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Asif Afridi: पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज आसिफ अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है. आसिफ अफरीदी अपने पहले ही टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. आसिफ अफरीदी की उम्र 38 साल 301 दिन है और रावलपिंडी टेस्ट उनका डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने पहले ही मैच में अपना दम दिखा दिया.

आसिफ अफरीदी ने उगली आग

आसिफ अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद वह रुके नहीं. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस. काइल वेरेने. साइमन हार्मर और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर टेस्ट में पहला पंजा हासिल किया. बता दें आसिफ अफरीदी ने इसके साथ ही इंग्लैंड के स्पिनर चार्ल्स मैरियट का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने साल 1933 में बनाया था. मैरियट ने 37 साल. 332 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट हासिल किए थे लेकिन आसिफ ने उनसे ज्यादा उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है.

कौन हैं आसिफ अफरीदी?

आसिफ अफरीदी ने लगभग 16 साल पहले पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने लंबे इंतजार के बाद मौका मिल पाया. इस खिलाड़ी ने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वह लिस्ट ए में 83 और टी20 में 78 विकेट हासिल कर चुके हैं. बता दें आसिफ अफरीदी 2 सालों के लिए बैन भी हो चुके हैं. साल 2022 में पाकिस्तान कप और नेशनल टी20 टूर्नामेंट के दौरान उनसे कुछ लोगों ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था और पीसीबी को उन्होंने ये बात नहीं बताई. नतीजा इस खिलाड़ी पर दो सालों का बैन लग गया.