Asif Afridi Debut: 38 साल, 299 दिन की उम्र में किया इस खिलाड़ी ने डेब्यू, एक गलती ने लगभग बर्बाद कर दिया था करियर

Asif Afridi: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. रावलपिंडी में पाकिस्तान ने सूखी पिच बनाई है जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी और इसीलिए टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, उन्हें हसन अली की जगह ये मौका मिला. आसिफ अफरीदी 38 साल, 299 दिन के हैं और इतनी ज्यादा उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर बड़ा कमाल किया है. आसिफ अफरीदी के सेलेक्शन को लेकर काफी बवाल हुआ था और इसकी वजह उनकी उम्र ही थी. वैसे ये खिलाड़ी दो सालों तक बैन भी रह चुका है

आसिफ अफरीदी 2 साल के लिए हुए थे बैन

बाएं हाथ का ये स्पिनर 2 सालों के लिए बैन हो चुका है और इसकी वजह थी उनका एंटी-करप्शन कोड को नहीं मानना. दरअसल साल 2022 में पाकिस्तान कप और नेशनल T20 टूर्नामेंट के दौरान उनसे कुछ लोगों ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था लेकिन इस खिलाड़ी ने पीसीबी को इसकी जानकारी नहीं दी जिसके बाद उन्हें दो साल के लिए बैन कर दिया गया. पीसीबी उन्हें लाइफटाइम बैन भी कर सकती थी लेकिन आसिफ अफरीदी ने अपनी गलती मानते हुए दया की अपील की और उन्हें सस्ते में छोड़ दिया गया.

आसिफ अफरीदी का करियर

आसिफ अफरीदी ने फर्स्ट क्लास मैचों में कमाल प्रदर्शन किया है. उन्होंने 57 मैचों में 198 विकेट अपने नाम किए हैं. वो 13 बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में उनके नाम 83 और टी20 में 78 विकेट हैं. बल्लेबाजी में भी उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक है.पाकिस्तान सुपर लीग में इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.01 रहा है.